पाकुड: पन्चुवाड़ा सेंट्रल कॉल ब्लॉक में पंजाब स्टेट पॉवर डेवलोपमेन्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मियों पर कुछ ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कोयला का उत्खनन एवं परिवहन भी बंद करा दिया है। इस हमले में पीएसपीसीएल माइंस मैनेजर राकेश कुमार सिंह,ब्लास्टिंग ऑफिसर कृष्णकांत सिंह शिफ्ट इंचार्ज दीपक कुमार घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।घटना सोमवार को उस वक्त घटी जब माइंस मैनेजर राकेश कुमार सिंह विसनपुर उत्खनन क्षेत्र में पेड़ कटाई का निरीक्षण कर रहे थे । उसी वक्त अचानक आधा दर्जन की संख्या में आए आलूबेडा के ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी रोकी और मारपीट करने लगे।मारपीट के दौरान चाकू से हमला किये जाने की वजह से माइंस मैनेजर की गर्दन पर कई जगह जख्म हो गया। किसी तरह माइंस मैनेजर एवं अन्य कर्मी जान बचाकर भागने में सफल हुए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल के लिये रवाना हुई।घटना के बाद से कोयला उत्खनन क्षेत्र में काम कर रहे डीबीएल एवं पीएसपीसीएल के कर्मियों में भय का माहौल है ।
Add A Comment