डालटनगंज: झारखंड में उग्रवाद प्रभावित पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादियों के एक हथियारबंद दस्ते ने आज तड़के एक निजी स्टोन क्रेशर प्लांट पर हमला कर आठ हाइवा समेत 13 वाहनों को आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के चपरवार स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 98 से लगे सिद्धार्थ स्टोन क्रेशर प्लांट पर माओवादियों के एक दस्ते ने तड़के अचानक हमला कर दिया।
माओवादियों ने प्लांट में मौजूद कर्मियों को कब्जे में लेने के बाद आठ हाइवा, तीन टेलर, एक लोडर और एक बारह चक्का ट्रक पर एक-एक कर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी। माओवादियों ने प्लांट में दो आईईडी (इंप्रोवाइस एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट भी किया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
सूत्रों ने बताया कि माओवादियों ने क्रेशर मशीन को भी क्षति पहुंचाई है। घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी अपने संगठन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए फरार हो गये। कामगारों ने बताया कि सभी नक्सलियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे. जिस वक्त क्रशर प्लांट में नक्सली तांडव मचा रहे थे, उस वक्त काफी संख्या में उनके साथी प्लांट के बाहर भी मौजूद थे. ये लोग एनएच 98 की निगरानी कर रहे थे. देख रहे थे कि कहीं कोई आ तो नहीं रहा है. क्रशर प्लांट पलामू जिला के नौडीहा बाजार के रामाशीष सिंह का बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही देर रात छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज कर दिया गया है. शनिवार सुबह एसपी अजय लिंडा भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.