लोहरदगा: क्वॉरंटाइन सेंटर से प्रवासी मजदूरों के भागने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बाद अब इस प्रकार का मामला किस्को थाना क्षेत्र में आया है। किस्को प्रखंड मुख्यालय में स्थित मध्य विद्यालय किस्को में संचालित क्वारंटाइन सेंटर से 2 दिन पहले 2 प्रवासी मजदूर भाग गए थे। इस मामले को लेकर किस्को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच करते हुए किस्को थाना क्षेत्र के रहने वाले एक प्रवासी मजदूर को बरामद कर लिया गया है।
हालांकि पेशरार थाना क्षेत्र का रहने वाला मजदूर अब भी फरार है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। क्वारंटाइन सेंटर से लगातार प्रवासी मजदूरों के भागने की वजह से प्रशासनिक तंत्र से लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ चुकी है। संदिग्ध लोगों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने को लेकर क्वारंटाइन सेंटर में उन्हें रखा जा रहा है, परंतु अपने स्वास्थ्य और समाज के हितों की अवहेलना करते हुए लगातार प्रवासी मजदूर सेंटर छोड़कर भाग रहे हैं।