खूंटी: खूंटी जिले में बहुप्रतीक्षित ब्लू एस्ट्रोटर्फ का निर्माणकार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले में ब्लू एस्ट्रोटर्फ बनने से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलने की उम्मीद बढ़ गयी है। ब्लू एस्ट्रोटर्फ में खूंटी के हॉकी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने का अवसर मिलने से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा का बेहतर विकास होगा। राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ब्लू एस्ट्रोटर्फ के बनने से जिले में पहली बार अंतरराज्यीय हॉकी मैच का आयोजन किया जा रहा है। 19 मार्च से 26 मार्च तक खेलो इंडिया के तहत चलनेवाले मैच में 9 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे।
खूंटी जिला प्रशासन ने 8 दिनों तक चलने वाले खेलो इंडिया की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली है। जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि ईस्ट जोन के हॉकी खिलाड़ियों के लिए खूंटी जिले में खेल का आयोजन किया गया है। यह खूंटी जिले के लिए गौरवपूर्ण और यादगार रहेगा। खूंटी जिले में दो ब्लू एस्ट्रोटर्फ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाए गए है।
हॉकी के लिए पूर्व से ही खूंटी जिला प्रसिद्ध रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूंटी की धरती से कई अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी पहचान बना चुके हैं। खूंटी के ब्लू एस्ट्रोटर्फ में प्रतियोगिता होने से यह के लोगों में दृढ़ता आएगी और यहां के खिलाड़ियों के लिए मोटिवेशनल होगा। पूर्वी जोन के खिलाड़ियों के बीच चलने वाले प्रतियोगिता से यहां की प्रतिभाओं को और निखरने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के बाद ब्लू एस्ट्रोटर्फ में खेलने का आनंद स्थानीय खेलप्रेमी भी ले सकेंगे।