राज्य के गिरिडीह जिले के देवरी इलाके में खेलने गये एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत गढ्ढे में जमे पानी में डूबकर हो गई। घटना देवरी अंचल के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चहाल पंचायत के खोटो गांव की है। गुरुवार की शाम हुई इस घटना के सम्बन्ध में खोटो गांव के रतु बेसरा का आठ वर्षीय पुत्र विकास बेसरा खेलने के लिए घर से निकला था।
खेलते-खेलते वह ईट बनाने को लेकर उठायी गयी मिट्टी से बने गढ्ढे के पास पहुंच गया और उसमें डूब गया। परिजनों के अनुसार जब बच्चा देर शाम तक वापस घर नही आया तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की । काफी खोजबीन के बाद घर पांच सौ मीटर की दूरी पर बने गढ्ढे से बच्चे का शव बाहर निकाला गया।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है और वह पिछले सात माह से बंगलोर में है।