हजारीबाग़: जिले के इचाक प्रखंड के अंबाटांड़ गांव में रविवार को ग्रामीणों ने एक कुएं में गिरे हिरण की जान बचायी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग को दी. ग्रामीणों के द्वारा घायल हिरण को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को सूचना मिली कि एक हिरण गांव के ही कुएं में गिरा है. लोग कुआं के पास जुटने लगे. वहीं कुआं में गिरा हिरण बाहर निकलने को लेकर लगातार प्रयास करता रहा. वहां जुटी भीड़ में कुछ ग्रामीण रस्सी के सहारे कुएं में उतरे और घायल हिरण को निकाला.
समय रहते ग्रामीणों ने साहसिक कार्य किया. उससे हिरण की जान बच गयी. चूंकि गिरने से हिरण को चोटें लगी थीं. मामले की जानकारी वन विभाग को दी गयी. वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने घायल हिरण को सौप दिया.
बताया जा रहा कि वन विभाग की टीम पशु चिकित्सालय में उसकी जांच करा रही है. कहा कि हिरण बहुत जल्द ठीक हो जाएगा और ठीक होने के उपरांत सुरक्षित जंगलों में उसे छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि गांव के लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल हिरण को कुएं से निकाल कर वन विभाग के हवाले किया है. यह काफी सराहनीय काम है.