लोहरदगा। लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के गडरपो पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव से बुधवार की देर रात अपहृत किसान की हत्या हो गई है। घर से 3 किलोमीटर दूर से उसका शव मिला। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। अपह्रण के बाद किसान की हत्या की पुष्टी एसपी प्रियंका मीना ने की है। उन्होंने कहा है कि हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।
लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के गडरपो पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव से बुधवार की देर रात अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने वृद्ध ग्रामीण का अपहरण कर लिया। सनी उरांव के पुत्र अंगनू उरांव के अगवा का कारण स्पष्ट नहीं हो सका, पर वृद्ध किसान के अपहरण की सूचना पर भंडरा थाना पुलिस रेस हो गई है।
एसपी प्रियंका मीना ने वृद्ध किसान के अपहरण की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि किसान के अपहरण की सूचना के बाद तत्काल भंडरा थाना पुलिस अपह्त को सुरक्षित ढूंढ निकालने की दिशा में जांच-पड़ताल के साथ अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
इधर अपह्त अंगनू की पत्नी बारी उरांव ने गुरुवार को भंडरा थाना पुलिस को पति के अपहरण की सूचना देते हुए आवेदन भी दिया है। इसमें स्पष्ट किया है कि बुधवार की देर रात 12 बजे के करीब 3 नकाबपोश अपराधी उनके घर पहुंचे। इस दौरान अपराधियों ने मोबाइल की तलाशी लेते हुए उसे पानी लाने को कहा। अपराधियों की बात पर डरे-सहमे वे घर के भीतर पानी लाने प्रवेश किए, इसी बीच नकाबपोश अपराधियों ने उनके पति अंगनू को अपने साथ अपहरण कर ले गए।
अब तक उनके पति घर नहीं लौटे हैं। मामले पर भंडरा थाना प्रभारी संत कुमार राय का कहना है कि किसान अंगनू उरांव की अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण का मामला उनके संज्ञान में आया है। इसके बाद पुलिस ने अपहरण के कारणों की जांच-पड़ताल करते हुए उसे सकुशल बरामद करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है।