जामताड़ा : जिले के कई प्रखंड क्षेत्र में दूसरे दिन भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही। हालांकि बिजली विभाग अभियान के तहत मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है। विभाग ने सर्वप्रथम जिला मुख्यालय में बाधित बिजली को दुरुस्त कर रोशन किया। अब ग्रामीण क्षेत्रों में मरम्मत काम चल रहा है। शनिवार की शाम तक कई क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति आरंभ हो जाएगी।
शहरी क्षेत्र हुआ रोशन :
गुरुवार दोपहर को आई आंधी पानी की तबाही समाप्त होते ही बिजली विभाग ने शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त बिजली लाइन दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया। इसी का परिणाम रहा कि आधे शहर में गुरुवार देर रात से बिजली आपूर्ति आरंभ हो गई जबकि शेष शहरी क्षेत्र में आंधी पानी के 30 घंटा बाद शुक्रवार की देर रात से बिजली आपूर्ति शुरू हुई। संभावना है कि शनिवार की देर शाम तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।
तीसरे दिन हलक हुआ शांत :
आंधी-पानी से क्षतिग्रस्त बिजली लाइन का परिणाम रहा कि शहरी क्षेत्र में तीन दिन बाद शहरी जलापूर्ति का पानी मिलना शुरू हुआ। आंधी व मूसलाधार बारिश के कारण जलापूर्ति योजना कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था वहीं बिजली नहीं रहने के कारण पानी आपूर्ति कार्य ठप हो गया था। शनिवार को दोपहर बाद जलापूर्ति आरंभ होते ही सार्वजनिक नल के समीप पानी लेनेवाले महिला-पुरुष की भीड़ लग गई। हालांकि लोगों ने शारीरिक दूरी के अनुपालन के साथ पंक्तिबद्ध होकर पानी घर ले गया।
ग्रामीण क्षेत्र में मोबाइल चार्ज को लगी कतार :
आंधी पानी से बिजली क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण क्षेत्र में गत 50 घंटा से बिजली गुल है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश मोबाइल स्वीच ऑफ है। क्षेत्र में सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में चल रहे जनरेटर में चार्ज करने को ग्रामीणों को कतारबद्ध होना पड़ रहा है। बैंक, डाकघर, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भी मोबाइल चार्ज करने को लोग पहुंच रहे हैं।
मरम्मत कार्य का लिया जायजा :
शनिवार को विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर चल रहे बिजली मरम्मत कार्य का जायजा लिया। इस क्रम में जामताड़ा शहर में चल रहे बिजली मरम्मत कार्य का जायजा लिया। बिजली विभाग के जेई एवं एई से कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली 24 घंटा सुचारू रखें। बिजली की आंखमिचौनी बर्दास्त नहीं होगी।
वर्जन :
आंधी-पानी से करीब 50 जगहों पर तार व खंभा क्षतिग्रस्त हुआ था। विभाग ने अभियान के तहत मरम्मत कार्य शुरू कर सबसे पहले शुक्रवार की शाम तक शहरी क्षेत्र को रोशन करने में सफल रहा वहीं शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति आरंभ करने का कार्य जारी है। देर शाम तक दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होगी।