साकची थाना अंतर्गत डालडा लाइन में बुधवार सुबह दुकानदारों के बीच दुकान में ग्राहक बुलाने को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से खूब लाठी डंडे चले। एक दुकानदार का हाथ भी टूट गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस के सामने भी दुकानदार आपस में मारपीट करते रहे। मामला शांत कराने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
बज्र वाहन के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। दुकानदारों को शांत कराने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से वहां अफरातफरी मच गई। दुकानदार इधर-उधर भागने लगे। मामला शांत होने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाना पहुंची।
पहले भी हो चुकी थी बकझक
साकची बाजार एसोसिएशन के महासचिव संदीप वर्मन ने बताया कि जुबली ट्रेड और जैसवाल बाजार मॉल संचालक द्वारा अपने चार-पांच कर्मियों को मॉल के बाहर रख ग्राहकों को अपनी दुकान में बुलाया जाता है। दूसरे दुकान में जाने वाले ग्राहकों को भी उक्त मॉल के कर्मी खींचकर अपनी दुकान ले जाते हैं। इसे लेकर कई बार बकझक भी हुई।
संदीप वर्मन के अनुसार, मंगलवार को भी मॉल के कर्मियों ने कई ग्राहकों से बदतमीजी की। बुधवार को वह सभी मॉल संचालक से वार्ता करने के लिए गए थे। इसी दौरान मॉल के स्टाफ ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अपने 30 से 35 लोगों के साथ उसने अन्य दुकानदारों पर हमला कर दिया।