पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में एक हंसता-खेलता परिवार बिखर गया. वजह बनी कर्ज. 36 वर्षीय संदीपन चौधरी ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. वह दंदासाई वार्ड संख्या 5 में गोल्डन ओपस स्कूल का संचालक था. आत्महत्या के पीछे की वजह अत्यधिक कर्ज ही बताया जा रहा है. हालांकि वह कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक दंदासाई वार्ड संख्या 5 में इंगलिश मीडियम स्कूल गोल्डन ओपस के संचालन के साथ संदीपन चौधरी जमीन का भी कारोबार करता था. इस सिलसिले में वह कईयों से कर्ज ले रखा था. लेकिन कर्ज के पैसा चुका नहीं पा रहा था. जिस कारण उसने अपने पंप रोड अली कॉटेज स्थित आवास में दोपहर में आत्महत्या कर लिया. दिन के करीब तीन बजे उसके घर वालों ने उसे फंदे से लटका देखा. संदीपन ने अपनी बहन के कमरे में सीलिंग फैन में रस्सी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि वह फंदा डालने से पहले अपने हाथ के नस और गला को भी काट लिया था. मालूम रहे कि निर्मला इंगलिश मीडियम स्कूल का नाम बदल कर गोल्डन ओपस के नाम से संचालित किया जा रहा था. मृतक की बहन और पत्नी के बयान पर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.