कोयलांचल संवाद संवाददाता रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने चांडिल में आए दिन हाथियों के उत्पात पर सरकार से जल्द समस्याओं का समाधान करने को कहा है, हाथियों से आम जनता को हो रहे समस्या को लेकर सांसद ने मुख्यमंत्री को भी चिट्ठी लिखी है, परंतु सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इधर लगातार हाथियों द्वारा उत्पाद जारी है। हाथियों द्वारा किसानों के फसल को लगातार बर्बाद किया जा रहा है, अभी हाल में ही नीमडीह के कदला गांव सहित अलाव लाकड़ी गांव में हाथियों द्वारा सब्जियों को बर्बाद कर दिया गया। वही कुछ दिन पूर्व मध्य रात्रि में हाथियों के झुंड द्वारा केला, कटहल, आम के फसलों को खा गया। साथ ही खेतों में लगे धान के बिचड़े को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया गया। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही चालकवेड़ा के नव प्राथमिक विद्यालय के दरवाजे को तोड़कर मिड डे मील के चावल को खा गए, उसमें रखे बर्तन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्वर्णरेखा मॉडल नर्सरी में लगे पौधों को भी नष्ट कर दिया गया। आए दिन हाथियों द्वारा इन ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पाद जारी है, अभी तक दर्जनों लोग की मौत हो चुकी है। दर्जनों घरों को छतिग्रस्त किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तथा किसानों के बीच भय का वातावरण है।
बार-बार सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है परंतु सरकार और वन विभाग मौन धारण किए हुए हैं। इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र समाधान करने की पहल करें, तथा हाथियों के द्वारा किसी ग्रामीण की मृत्यु होती है तो सरकार 10 लाख रुपया मुआवजा दें, और हाथियों द्वारा फसल का नुकसान किया जाता है, इसपर बीडीओ या सीओ द्वारा तत्काल उसका मूल्यांकन कराकर एक महीने के अंदर उचित मुआवजा दे।