धनबाद: केयर विजन चिटफंड मामले में अरुप चटर्जी की जमानत याचिका धनबाद सीजीएम ने खारिज कर दिया है। निजी न्यूज चैनल के मालिक अरुप चटर्जी फिलहाल धनबाद जेल में बंद हैं। गुरुवार को जमानत याचिका पर सीजीएम कोर्ट में हुई सुनावाई में उनके पक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता शाहनवाज ने अपना पक्ष रखा, जबकि सरकारी वकील विकास कुमार ने जमानत का विरोध किया। एक अन्य मामले में बंगाल पुलिस ने भी अरुप चटर्जी का प्रोडक्शन वारंट देने की अपील की है।
दरअसल 19 जुलाई को हाई कोर्ट द्वारा आरोपी को राकेश ओझा से रंगदारी मांगने के मामले में जमानत मिलने के बाद पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर पुराने गबन के एक मामले में अरूप चटर्जी को रिमांड करने की मांग की। जिसके आधार पर अदालत ने अरूप चटर्जी को पेश करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के आलोक में जेल प्रशासन ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।