कोरोना वायरस का संक्रमण एयर इंडिया तक पंहुचा. चीन से लौटे 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव निकले. सभी पायलट मुंबई में है.
कार्गो विमान लेकर गए थे चीन
बताया जा रहा है कि पांचों पायलट कुछ दिन पहले ही कार्गो विमान लेकर चीन गए थे, वहां से लौटने के बाद 72 घंटे के अंदर सभी की जांच कराई गई. इस दौरान जांच के दौरान पांच पायलट कोरोना पॉजिटिव निकल गए. पायलटों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटान कर दिया गया है.
वंदे भारत मिशन पर पड़ेगा असर
एयर इंडिया विदेशों में फंसे भारत के लोगों को लाने के लिए वंदेभारत मिशन चलाया जा रहा है. ऐसे में एयर इंडिया के पायलटों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इसका असर पड़ सकता है. फिलहाल ये पाइलट कोरोना संकट के बीच दवा और जरूरी समान कार्गो विमान से देश के कई जगहों पर पहुंचा रहे हैं. दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारत खाड़ी देशों से 27 उड़ानें, संयुक्त अरब अमीरात से 11, पड़ोसी देश बांग्लादेश से 7, दक्षिण-पूर्व एशिया से 14, अमेरिका के 4 हवाई अड्डों से 7 उड़ानें और लंदन से 7 उड़ानें भारत के लिए रवाना होने वाली हैं.