रांची: छठी जेपीएससी में हुई तमाम गड़बड़ियों को लेकर हाइकोर्ट में चल रही सुनवाई का फाइनल फैसला सोमवार को आयेगा. हाइकोर्ट के इस फैसले पर छठी जेपीएससी के उम्मीदवारों का भविष्य टिका हुआ है.बताते चलें कि बीते आठ फरवरी को हुई सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसी सुनवाई के बाद रखे गये सुरक्षित फैसले को सोमवार को सुनाया जायेगा.
क्या है मामला
बताते चलें कि अनिल पन्ना, राजकुमार मिंज सहित अन्य की ओर से लगातार इस मुद्दे को लेकर संघर्ष किया गया है. राहुल कुमार व दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य प्राथिर्यों की ओर से दायर याचिका में अलग-अलग बिंदु उठाये गये हैं.इसमें कहा गया है कि जेपीएससी ने अंतिम रिजल्ट जारी करने में नियमों की अनदेखी की है और क्वालीफाइंग मार्क्स को कुल प्राप्तांक में जोड़ दिया है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को गलत कैडर देने का मामला भी है.
कुछ प्रार्थियों ने आरक्षण नियमों के उल्लंघन का मामला भी उठाया है. याचिकाकर्ता के द्वारा कहा गया है कि इनकी वजह से अंतिम परिणाम प्रभावित हुआ है.हाइकोर्ट की ओर से इस मामले को कॉज़ लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया है. पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने छठी जेएसएससी की मुख्य परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों की उत्तरपुस्तिका को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था.
इसके साथ ही अदालत ने कहा था कि जेपीएससी के सभी सफल अभ्यर्थियों की जानकारी प्रार्थी को सौंप दे, ताकि उन्हें प्रतिवादी बनाते हुए संशोधित याचिका हाइकोर्ट में दाखिल की जा सके.प्रार्थियों की तरफ से पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार और अधिवक्ता शुभाशीष रसिक सोरेन, अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा समेत अन्य अधिवक्ताओं ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा.