जमशेदपुर: शुक्रवार को टाटा संस और टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की 184वीं जयंती धूमधाम से मनाई गयी । टाटा स्टील के मुख्य द्वार पर जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की 184 वीं जयंती पर टाटा संस के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा, टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन, उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन सहित पूर्व के प्रबंध निदेशक एवं पदाधिकारी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इधर पूर्व संध्या पर गुरुवार को जुबली पार्क में लाइटिंग का उद्घाटन टाटा संस के वाइस चेयरमैन नोएल टाटा ने किया। इसे शुक्रवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। यह 5 मार्च तक चलेगा।
नोएल टाटा ने कहा कि जमशेदपुर मेरे लिए घर जैसा है। इस अवसर पर उन्होंने कीनन स्टेडियम के पास करोना वारियर्स की याद में बनाए गए कोविड पार्क का उद्घाटन किया।
टाटा स्टील की ओर से जुबली पार्क के गुलाब पार्क की जगह बनाए गए फायर स्कल्पचर को भी शहर को समर्पित किया गया। अब आप लोग इसका आनंद ले सकेंगे।
जमशेदपुर के 40 से अधिक गोलचक्करों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। शहर भर के हेरिटेज भवनों और पार्कों को सुंदर विद्युत सज्जा से रोशन किया गया है।