जमशेदपुर: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद शहर में खुलेआम प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। जिसके तहत कदमा बाजार में ठेले वालों से लेकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के द्वारा खुलेआम दिनदहाड़े प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही बाजार में आने वाले ग्राहकों का यह आलम है कि वे अपने साथ झोला लेकर चलना भी जरूरी नहीं समझते और अगर दुकानदार द्वारा उन्हें प्लास्टिक में सामान नहीं दिया जाए तो वे उस दुकान से खरीदारी भी नहीं करते। जिसके कारण दुकानदार प्लास्टिक रखने को मजबूर है। प्लास्टिक में सामान देकर जितना दुकानदार दोषी है, उससे ज्यादा वे ग्राहक दोषी हैं जो दुकानदार से प्लास्टिक में सामान मांगते हैं। जबकि विभाग भी समय-समय पर प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाती है। मगर अभियान के बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। प्रतिबंधित प्लास्टिक नष्ट ही नहीं हो पाता है और जो पर्यावरण के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। जिसके कारण केंद्र सरकार ने इसपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। कदमा बाजार के राशन, फल, फूल समेत सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के द्वारा धड़ल्ले से प्लास्टिक इस्तेमाल किया जा रहा है। जबकि कुछ स्वार्थी लोग अपना लाभ कमाने के लिए पर्यावरण को खतरे में डालकर प्रतिबंधित प्लास्टिक का कारोबार कर रहे हैं। जिनपर विभाग द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
Add A Comment