जमशेदपुर: जमशेदपुर जिला प्रशासन ने साकची और गोलमुरी में आज छापामारी की. इस दौरान 1100 क्विंटल सरकारी अनाज जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि जब्त अनाज की लागत करीब 20 लाख रुपये है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला प्रशासन को छापामारी के दौरान बोरा सिलाई करने वाली तीन मशीनें भी मिलीं. उसे जब्त कर लिया गया है. इतना ही नहीं, दो गाड़ियां भी बरामद की गयी हैं. इस दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गोलमुरी गोदाम के बाहर से जिले के डोर स्टेप डिलीवरी ट्रांसपोर्टर की गाड़ी पकड़ायी है. गोलमुरी थाना और साकची थाना में मामला दर्ज किया गया है.
साकची हावड़ा ब्रिज समेत दो जगहों पर झारखंड युवा मोर्चा की निशानदेही पर जिला प्रशासन ने छापामारी की. इसौ दरान कई बोरी सरकारी अनाज जब्त किया गया है. तीसरी जगह साकची रिफ्यूजी कॉलोनी में भी छापामारी की जा रही है.