कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम की सूरत पूरी तरह बदल गई है। दो दशक में इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार पर पांच करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए गए। इसका जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण अंतिम चरण में है।
चड्ढा एसोसिएट द्वारा 15 मार्च तक काम पूरा कर स्टेडियम निगम को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके बाद यहां हॉकी, फुटबॉल, बास्केट बॉल-टेनिस खेले जा सकेंगे। ओपन जिम में खिलाड़ी पसीना भी बहा सकेंगे। स्टेडियम के चारों ओर बने एक किमी का जॉगिंग ट्रैक बना है। इसके अलावा एक कोने में बना फाउंटेन युवाओं को आकर्षित करने के साथ दूसरे कोने में बना किड्स जोन बच्चों के मनोरंजन का केंद्र बनेगा।
लोगों के बैठने के लिए 40 बेंच, बच्चों के लिए झूले
स्टेडियम में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्टेडियम के चारों ओर करीब 40 बेंच लगाई जा रही हैं, ताकि मॉर्निंग वॉक के बाद यहां बैठकर लोग आराम भी कर सकें। वेंडर मार्केट के किनारे किड्स जोन बनाया गया है। यहां कई तरह के झूले लगाए गए हैं, जो बच्चों को काफी आकर्षित करेगा।
स्टेडियम के दोनों ओर छोटी गैलरी बनाई गई है। यहां बनी सीढ़ियों पर एक साथ करीब 100 लोग बैठकर खेल का आनंद उठा पाएंगे। चारों ओर लगाई गई आकर्षिक लाइट की वजह से शाम ढलने के बाद भी खिलाड़ी यहां खेल का लुत्फ उठाएंगे। स्टेडियम के बाहर 150 चार व दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।