रांची(विरेन्द्र रावत): नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चुटिया मकचुंद टोली में जम जमाव से सड़क नदी बन गई है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के ऊपर घुटने तक पानी जम जाने के कारण सड़क से गुजरना लोगों का मुश्किल हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मकचुंद टोली कुशवाहा भवन के पास लगभग दो सौ मीटर तक बरसात का पानी पिछले 15 वर्षों से सड़क पर जम जाता है, पानी इतनी अधिक होती है कि ग्राहक दुकान पर नहीं आ पाते है और दुकानदारी पर भी इसका काफी असर पड़ता है। लोगों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी बरसात के मौसम में होती है। ठंड और गर्मी के मौसम में कभी कभार हल्की फुल्की बारिश से भी जल जमाव की दिक्कतें बन जाती है। जल जमाव का मुख्य कारण नाली का गलत तरीके से निमार्ण है। गलत तरीके से नाली निर्माण के कारण बरसात का पानी अक्सर जम जाता है। लोगों ने बताया कि जल जमाव की कई बार हमने शिकायत की है पर इसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।
महिलाओं और स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है अधिक परेशानी
लोगों ने बताया कि जल जमाव से सबसे अधिक महिलाओं और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस जगह पर जल जमाव होती है, उसके 100 मीटर के बाद ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल है। स्कूल फिलहाल कोरोना के कारण बंद पड़ी है। खुलने के बाद स्कूली बच्चों को इससे काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 14 का सीमा विवाद, भी एक कारण
मकचुंद टोली कुशवाहा धर्मशाला के पास जल जमाव का एक मुख्य कारण दो वार्ड का सीमा विवाद भी है। जिस जगह पर बारिश की पानी जमती है उस सड़क के एक तरफ वार्ड नंबर 13 और दूसरी तरफ वार्ड नंबर 14 है। दोनों ही वार्ड पार्षद समस्या को लेकर लीपापोती करते है।
क्या कहते हैं लोग
जलजमाव की शिकायत विधायक सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और वार्ड पार्षद से की गई है। इसके बाद भी शिकायत का हल नहीं निकल पाया है : सरिता देवी