मुंबई: टीवी और फिल्मों के जाना- माना चेहरा रह चुके एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. कंवरपाल कोरोना वायरस से जूझ रहे थे. महज 52 साल की उम्र में बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया. एक्टर के निधन के बाद से बॉलीवुड में शोक का माहौल है. कोरोना महामारी की वजह से लगातार हर रोज हजारों की संख्या में लोगों की जान जा रही है.
अशोक पंडित ने दी जानकारी
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर एक्टर बिक्रजीत के निधन की जानकारी देते हुए शोक व्यक्त किया. फिल्म मेकर ने लिखा कि मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. उनका निधन कोविड की वजह से हुआ. सेवानिवृत्त सेना अधिकारी कंवरपाल ने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है. उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदना.
कई फिल्मों में किया काम
बिक्रमजीत कंवरपाल साल 2003 में इंडियन आर्मी से रिटायर हुए थे जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर की ओर रुख किया. यूं तो बिक्रमजीत ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर कई सीरियल व फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें मुख्य तौर से फिल्म पेज 3, रॉकेट सिंह, आरक्षण, मर्डर 2 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.