रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से तीन जुलाई को आयोजित जूनियर इंजीनियर परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के आरोपों के कारण विवादों में घिर गयी है। राजधानी रांची में गुरूवार को रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में छात्रों ने प्रदर्शन किया और परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आंदोलनरत छात्रों का कहना है कि जेएससीसी जूनियर इंजीनियर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही उसके उत्तर वायरल कर दिये गये थे। छात्रों का कहना है कि परीक्षा के प्रश्न काफी ऊंच स्तर के थे। वहीं अन्य छात्रों का कहना है कि इस परीक्षा का जो एजेंसी आयोजन किया है, उसने साठ-गांठ कर उत्तर वायरल कर दिया। कई परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा के एक घंटे पहले ही लीक हो गये थे। कई सेंटरों पर अभ्यर्थियों का आरोप है कि सेंटर में कई ऐसे छात्र थे, जिन्होंने जो पूरे दो घंटे के समय में महज तीन से पांच सवालों के जवाब ओएमआर शीट में भरे।
गौरतलब है कि राज्य में आठ साल बाद इस परीक्षा का आयोजन हुआ है। इस परीक्षा के जरिये जूनियर इंजीनियर के विभिन्न संकायों के 1289 पदों पर नियुक्ति होनी है। हालांकि पहले 285 वैकेंसी ही निकली गयी थी, लेकिन जेएसएससी ने बाद में 1004 पद बढ़ा दिये थे। पिछली तीन जुलाई को हुई परीक्षा में करीब चार लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।
Add A Comment