झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के तीन विधायकों को ग्रामीण हावड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है. ये सभी एक कार में सवार थे. सभी विधायक पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे. शनिवार देर शाम पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास उनकी कार को पुलिस ने रोका लिया. कार की तलाशी शुरू की गई तो वहां भारी मात्रा में नकदी रखी हुई थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगलिया मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष जांच अभियान चलाया गया था. इसी बीच झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक कार को रोक लिया गया. कार के अंदर जामताड़ा के तीन 3 कांग्रेस विधायक थे. गाड़ी के अंदर से बेहिसाब नकदी बरामद की गई है.
एसपी ने कहा कि फिलहाल यह बताना संभव नहीं है कि कार से बरामद कैश कितना है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बैंक अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है. नगदी की गिनती मतगणना मशीन से की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है. विधायकों की कार पर जामताड़ा विधायक का बोर्ड भी लगा हुआ था. मामले की जांच की जा रही है.