रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से 30 मार्च 2021 तक सेना की बहाली होगी. सेना बहाली के सफल आयोजन को लेकर आज मंगलवार को सेना एवं रांची जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने रांची के समाहरणालय में बैठक की. इसमें मोरहाबादी में आयोजित होने वाली आर्मी रैली को लेकर सेना के पदाधिकारियों ने रांची जिला प्रशासन के साथ बैठक कर विधि-व्यवस्था को लेकर विमर्श किया.
निदेशक सेना भर्ती कर्नल आईएस पटियाल ने पीपीटी के माध्यम से सेना बहाली की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा की जानेवाली व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने पंडाल निर्माण, बिजली व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति आदि को लेकर विचार विमर्श किया.
रांची के अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था लोकेश मिश्रा ने आवश्यक व्यवस्थाओं की सूची बनाकर संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर कार्य कराने का निदेश जिला नजारत उपसमाहर्ता को दिया. मजिस्ट्रेट की नियुक्ति को लेकर भी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 207 में अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था (रांची) लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसमें निदेशक सेना (भर्ती) कर्नल आईएस पटियाल, सहायक भर्ती पदाधिकारी सूबेदार एस एस चैहान, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल गोंदा रांची, कार्यपालक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
झारखंड के युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है. सभी जिलों के लिए राजधानी रांची में सेना बहाली होने वाली है. रांची के मोरहाबादी मैदान में आगामी 10 मार्च, 2021 से सेना बहाली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य के 24 जिले के योग्य पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. बहाली के दौरान जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे, वो मेडिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा में भाग ले पायेंगे. सभी अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज एवं एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी भर्ती वर्ष के दौरान केवल एक विशिष्ट श्रेणी में भाग ले सकते हैं.
सेना बहाली के दौरान अभ्यर्थी को कोविड-19 से संबंधित दिशा- निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. सभी अभ्यर्थियों को बहाली के दौरान मास्क, दस्ताना एवं सैनिटाइजर आवश्यक रूप से उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. बहाली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी द्वारा कोविड-19 मुक्त अथवा असंक्रमित प्रमाण पत्र जो राज्य/जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 48 घंटे पूर्व जारी किया गया हो और नो रिस्क प्रमाण पत्र पेश करना आवश्यक होगा. प्रमाण पत्र का प्रारूप सेना भर्ती कार्यालय, रांची अधिसूचना में उल्लेखित किया गया है. सेना बहाली को लेकर वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर बहाली से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.