रांची : कोरोना संक्रमण की बेतहाशा रफ्तार को देखते हुए राज्य की सभी अदालतों में बार भवनों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने आज इस आशय का निर्णय लिया है. राज्य के सभी जिला और अनुमंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव को इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है.
बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. पत्र में कहा गया है बार भवनों में किसी अधिवक्ता, उनके सहकर्मियों और किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. बार भवन के आस-पास किसी को खड़ा होने की भी इजाजत नहीं होगी.
काउंसिल ने सभी अधिवक्ताओं से कहा है कि किसी भी कोर्ट के समक्ष कोई अधिवक्ता फिजिकल तौर पर सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होगा. अधिवक्ताओं से इन निर्णयों के अनुपालन में सहयोग की अपील की गयी है.