रांची: झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, उनकी पत्नी डॉ. पूनम पांडेय व बेटे शुभांकन के खिलाफ रांची के महिला थाने में दर्ज दहेज प्रताडऩा के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। अब डीजीपी के बेटे शुभांकन द्वारा पत्नी रेखा मिश्रा को 10 महीने पहले ही तलाक दिए जाने की बात सामने आई है। इस जानकारी के सामने आने के बाद पुलिस असमंजस में पड़ गई है। इस ङ्क्षबदु पर भी जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को जानकारी मिली है कि डीजीपी के बेटे शुभांकन और बहू रेखा के बीच 20 अगस्त 2019 को ही तलाक हो चुका है। फैमिली कोर्ट ने तलाक का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर एक्स पार्टी ऑर्डर के रूप में दिया गया था। बताया जाता है कि दहेज के लिए फैमिली कोर्ट में दायर मामले में रेखा मिश्रा ने कोर्ट में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष नहीं रखा था। इस कारण कोर्ट ने एकतरफा फैसला सुना दिया था। उधर पूर्व डीजीपी की बहू रेखा ने तलाक के इस ऑर्डर के प्रति अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील करने की भी बात कही है।
नोटिस दबाने के बिंदु पर भी जांच कर रही पुलिस
उधर, शुभांकन और रेखा मिश्रा के बीच हुए तलाक के ऑर्डर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यह केस रांची के फैमिली कोर्ट में 8 मई 2019 को दर्ज कराया गया था। डीजीपी के पुत्र शुभांकर ने अपनी पत्नी पर चरित्र से संबंधित गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक मांगा था। नियमत: कोर्ट की ओर से लगातार तीन नोटिस के बाद भी अगर कोई पक्ष कोर्ट में हाजिर न हो तो कोर्ट एकतरफा ऑर्डर सुना सकता है। इस तलाक के ऑर्डर में भी ऐसा ही हुआ है।
हालांकि रेखा मिश्रा की ओर से बताया जा रहा है कि उन्हें कोर्ट का कोई नोटिस नहीं मिला। रांची पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करेगी कि कहां कोर्ट से निर्गत नोटिस को बीच में ही तो दबाते हुए गलत ढंग से तामिला न दिखा दिया गया हो। इधर सिटी एसपी सौरभ ने कहा है कि मामले में पूर्व डीजीपी सहित नामजद आरोपितों को पुलिस नोटिस भेजेगी। नोटिस के आलोक में ही पूर्व डीजीपी, उनकी पत्नी और उनके पुत्र अपना पक्ष रख पाएंगे। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है आरोप
डीजीपी के बेटे शुभांकन की पत्नी रेखा मिश्रा ने एफआइआर में बताया है कि तीन साल पहले उनकी शादी पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय के बेटे शुभांकन से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति, सास व ससुर ताना देने लगे। रेखा को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था। प्रताडऩा जब हद से ज्यादा हो गई तो वह अपने मायके में रहने लगी। उन्होंने शनिवार को महिला थाने पहुंचकर अपने ससुर पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय, सास डॉ. पूनम पांडेय व पति शुभांकन को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।