रांची : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 28 जुलाई मंगलवार को झारखंड में कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज कुल 686 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें रांची से 231, पलामू से 121, गिरीडीह से 82, हजारीबाग से 65, सिमडेगा से 47, कोडरमा से 42, पाकुड़ से 17, चतरा से 12, गढ़वा से 12, गुमला से 09, जमशेदपुर से 08, चाईबासा से 08, लोहरदगा से 06, खूंटी से 05, सरायकेला से 05, जामताड़ा से 04, बोकारो से 03, धनबाद से 03, रामगढ़ से 03, गोड्डा से 02 और दुमका से 01 मरीज शामिल हैं. इन नये मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 9563 हो गयी है.
झारखंड में वर्तमान में 5665 एक्टिव मामले हैं, वहीं 3984 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं. सूबे में कोरोना संक्रमण से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि 27 जुलाई सोमवार को झारखंड में कुल 398 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसमें रांची से 114, जमशेदपुर से 72, गुमला से 46, धनबाद से 14, गढ़वा से 13, गिरीडीह से 19, गोड्डा से 07, हजारीबाग से 09, जामताड़ा से 09, खूंटी से 17, रामगढ़ से 16, सिमडेगा से 16, चाईबासा से 10, देवघर से 08, कोडरमा से 07, बोकारो से 05, सरायकेला से 04, लातेहार से 03, चतरा से 03, लोहरदगा से 03, साहेबगंज से 02 और पलामू से 01 मरीज शामिल थे. इन मरीजों के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 8877 हो गयी है.