रांची: झारखंड में बढ़ सकता है लॉकडाउन. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के मजदूर पूरे देश में जहां से आना चाहें, झारखंड सरकार उन्हें लेकर आयेगी. मजदूरों की वापसी के लिये सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में मजदूरों में डर का माहौल है. वहीं सीएम ने लोगों को मानसिक तनाव से निकलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जीवन को सामान्य बनान जरूरी है. उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी. झारखंड की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन पर फैसला लिया जाएगा.
मजदूरों के वापसी पर सीएम हेमंत सोरेन ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मजदूरों को सुरक्षित वापस लाना सरकार की पहली प्राथमिकता है. सरकार हर माध्यम से चाहे ट्रेन हो, बस हो, या फिर हवाई जहाज से मजदूरों को वापस अपने राज्य लाने का काम कर रही है. राज्य के मजदूरों का स्किल भी टेस्ट किया जा रहा है ताकि उसे स्किल के आधार पर रोजगार से जोड़ा जा सके.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हवाई मार्ग द्वारा लेह से आने वाले हमारे श्रमिक भाई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जहां राज्य सरकार के प्रोटोकॉल अधिकारी द्वारा उनकी मदद की जा रही है. समयानुसार सभी साथी आज दिल्ली से रांची पहुंच जायेंगे. सभी को सुखद और सुरक्षित यात्रा के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी.