रांची. मानसून आने में अभी वक्त है, लेकिन मौसम ने मिजाज बदलना शुरू कर दिया है। देश के कई हिस्सो में मौसम बदला है। मौसम विभाग ने 10 से 14 मई तक रांची समेत झारखंड के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक रांची में वज्रपात और हल्की आंधी के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए बताया कि तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश और वज्रपात होने की भी आशंका है। झारखंड में मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अनुमान लगाया है। विभाग ने कहा है कि नौ और 10 मई को राज्य के उत्तरी, पश्चिमी और मध्य जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा (40 से 50 किलोमीटर) प्रति घंटे चल सकती है। वहीं, 11 से 14 मई तक करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान है। इस दौरान हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है.
ये भी पढ़े
http://ksnewsupdates.com/jharkhand/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%98%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%a2%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a4%b9/