रांची : कोरोना संक्रमण के बढते संकट के बीच बड़ी खबर है. 1 मई से देश भर में 18 साल से अधिक आयु वालों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी. झारखंड में भी यह अभियान चलेगा. राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 18 साल की उम्र से ऊपर वाले सभी लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाई जायेगी. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की है.
क्या कहा है सीएम ने
सीएम ने जानकारी देते हुए कहा है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा निर्मित:शुल्क दिया जायेगा. इस विकट संक्रमण में लोगों की मदद के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है. उन्हें विश्वास है कि सभी के सहयोग से हम कोरोना को मात देंगे.