रांची। अलग-अलग सरकारी विभागों में विभिन्न वर्गों के लिये स्वीकृत नियमित पद खाली पड़े हैं। विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने सरकार से पूछा कि सरकारी विभागों में 3.50 लाख पद खाली हैं. 5 लाख 33 हजार 737 स्वीकृत पद हैं. इन पदों के विरूद्ध मात्र 1 लाख 83 हजार 016 पदों पर ही लोग कार्यरत हैं. शेष 3,50,721 पद खाली हैं? सरकार ने इसे आंशिक स्वीकारात्मक माना. कहा कि विभिन्न विभागों, कार्यालयों में विभिन्न सेवा, संवर्गों के सभी स्वीकृत, कार्यरत, रिक्त पदों की अद्यतन विवरणी उपलब्ध कराने का अनुरोध सभी विभाग, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी डीसी से कहा गया है.
विभागों में कामकाज पर कोई असर नहीं
विधायक बिरंची ने जानना चाहा कि 2021 को नियोजन वर्ष घोषित कर दिया गया पर बावजूद इसके सरकार रिक्त पदों के विरूद्ध नियुक्तियां करने में असफल रही. इन्हीं कारणों से सभी विभागों में मैनपावर की भारी कमी है और समय पर कार्यों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है? सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया. कहा कि उपलब्ध बल एवं संसाधन के माध्यम से आमजनों की समस्याओं का निष्पादन किया जाता है.
राज्य सरकार के मुताबिक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन (संशोधन) नियमावलियों के आलोक में राज्य सरकार अंतर्गत विभिन्न विभागों से कुल 14226 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अधियाचना प्राप्त हुई है. इसे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दिया गया है. आयोग द्वारा कुल 6953 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन के निमित्त कुल 16 विज्ञापन प्रकाशित किये गये हैं.
राज्य सरकार अंतर्गत विभिन्न विभागों से कुल 183 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्राप्त अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेज दी गयी है. संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के माध्यम से 252 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, झारखंड में सहायक निदेशक, वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा के माध्यम से 37 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा चुकी है.