झारखंड विधानसभा का आज 22वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. समारोह का उद्घाटन राज्यपाल रमेश बैस करेंगे ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं. इस अवसर पर उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह व देश की रक्षा और नक्सल अभियान में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि विनोद सिंह बगोदर विधानसभा से थर्ड टर्म के विधायक हैं.
जिन शदीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया उसमें शहीद जवान कुलदीप उरांव, आरक्षी ठाकुर हेम्ब्रम, आरक्षी शंकर नायक, शहीद संदीप सिंह समेत अन्य के परिजन शामिल हैं. साथ ही साथ झारखंड की लॉन बॉल खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे एवं फुटबॉल खिलाड़ी अष्टम उरांव व अनीता कुमारी को सम्मानित किया गया. इसके अलावा मैट्रिक व इंटर के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसमें तान्या शाह, निशु कुमारी समेत कई टॉपर छात्र-छात्राएं को सम्मानित किया गया.
मौके पर उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा को संबोधित किया. साथ ही साथ उन्होंने बोगदर की जनता को धन्यवाद किया. उन्होंने सरकार से अपील की कि वो सवालों के आश्वासन पर गंभीर हो. उन्होंने कहा कि विधायी प्रक्रिया और पारदर्शी हो. उन्होंने बाघमारा में कोयला चोरी में चार लोगों की मौत पर जांच की मांग की. इस पर वो अपने पिता को याद नहीं भूले. उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय महेंद्र सिंह का किताबों से गहरा नाता था.