रांची: झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस एमवाई इकबाल का गुरुवार को निधन हो गया. उनका इलाज दिल्ली के मेदांता में चल रहा था. वे 70 साल के थे. 10 दिन पहले उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. उन्हें दिल्ली के मेदांता में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटा व दो बेटी छोड़ गये.
जस्टिस एमवाई इकबाल का जन्म 13 फरवरी 1951 को हुआ था. उन्होंने वर्ष 1974 में रांची विवि से एलएलबी की डिग्री हासिल की. वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे. जस्टिस इकबाल वर्ष 1975 में वकालत शुरू की. 9 मई 1996 में पटना हाईकोर्ट में जज बने. वे 14 नवंबर 2000 को झारखंड हाईकोर्ट के जज बने.
इसके बाद वे झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाये गये. 11 जून 2010 को मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी बने. 24 नवंबर 2012 को वे सुप्रीम कोर्ट के भी जज बनाये गये. फरवरी 2016 में जस्टिस इकबाल रिटायर हुए.