रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से 4 जुलाई को 3 लोगों की मौत हो गयी है. जिसमें से जमशेदपुर, खूंटी और साहेबगंज से एक- एक मरीज थे. जमशेदपुर जिले में कोरोना से ये पहली मौत हुई है. 71 साल के सोनारी निवासी बुजुर्ग की मौत TMH में हो गई है. वह पिछले 2 साल से बीमार थे. दूसरी मौत रांची रिम्स के कोविड वार्ड में इलाजरत खूंटी के रहने वाले एक 59 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. मृतक हृदय रोग से ग्रसित था. वहीं तीसरी मौत भी रिम्स के ही कोविड वार्ड में इलाजरत साहेबगंज की 66 वर्षीय महिला की हुई है. महिला 3 जुलाई को रिम्स कोविड वार्ड में भर्ती हुई थी. महिला किडनी के संक्रमण से परेशान थी.
राज्य में 2697 कुल केस
झारखंड में शुक्रवार को कुल 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2697 हो गये हैं. नये मरीजों में रांची से 27, दुमका से 3, पूर्वी सिंहभूम से 15, गढ़वा से 3, गिरिडीह से 3, कोडरमा से 8, लातेहार से 2, पलामू से 2 लोग शामिल हैं.
रांची से मिले कुल 27 केस में 6 पुलिसकर्मी हैं. इनमें बरियातू थाना के मुंशी, अरगोड़ा थाना, धुर्वा थाना, चुटिया थाना, हिंदपीढ़ी थाना के पुलिसकर्मी व पुलिस लाइन का एक जवान शामिल हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसेस की संख्या 681 हो गयी है. राज्य में 2001 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 15 लोगों ने इस संक्रमण से अपनी जान गवांयी है. राज्य में अब पाये गये कोरोना संक्रमितों में 2060 प्रवासी लोग हैं.