रांची : आज के दिन रविवार 2 अगस्त को झारखण्ड में कुल 371 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. नये मरीजों में राँची से 123, बोकारो से 9, धनबाद से 7, पूर्वी सिंहभूम से 48, गढ़वा से 2, गिरीडीह से 20, हजारीबाग से 11, कोडरमा से 56, लातेहार से 16, लोहरदगा से 2, पाकुड़ से 4, पलामू से 3, रामगढ़ से 8, साहेबगंज से 6, सराईकेला से 19, सिमडेगा से 31, पश्चिमी सिंहभूम से 6 लोग शामिल हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 12559 पहुंच गया है.
रविवार को राज्य में कोरोना के 5 मरीजों की मौत हुई है. इनमें रांची के 2, पूर्वी सिंहभूम के 2 और धनबाद के एक मरीज शामिल हैं.
बता दें की कल 1 अगस्त को राज्य में 738 से ज्यादा कोरोना मरीज मिला हैं. इनमे बोकारो से 5, चतरा से 3, देवघर से 161, धनबाद से 76, दुमका से 18, पूर्वी सिंहभूम से 13, गढ़वा 28, गिरिडीह से 28, गोड्डा से 15, गुमला से 18, हजारीबाग से 32, जामताड़ा से 15, खूंटी से 32, कोडरमा से 34, रामगढ़ से 38, रांची से 139, साहेबगंज से 26, सरायकेला से 33 और पश्चिमी सिंहभूम से 22 लोग शामिल हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 12104 हो गया है. वही 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इनमें हजारीबाग के दो, गढ़वा के 1 और रामगढ़ के एक व्यक्ति शामिल थे.