चांडिल: एनएच 33 चिलगू के शहरबेड़ा के पास सोमवार की देर रात टाटा मैजिक और ट्रेलर में टक्कर हो गई। हादसे में मैजिक चालक संजय महतो और तिरुलडीह गांव की महिला की मौके पर मौत हो गई। चालक रावताडा गांव का रहने वाला था। घटना में महिला, बच्चे समेत 10 लोग घायल हैं। घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया, जिनमें एक महिला और एक युवक की हालत गंभीर है। घटना के बाद दोनों मृतक घंटों वाहन में फंसे रहे। यात्री वाहन पर सवार सभी सवारी एक ही परिवार के हैं। सभी सिदगोड़ा के बारीडीह नागाडुंगरी गांव में शादी से घर लौट रहे थे।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटनास्थल पर जुटी भीड़ घायलों का वीडियो बनाती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। पुलिस पहुंची तो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इधर, घायलों को जब एमजीएम लाया तो यहां रजिस्ट्रेशन के चक्कर में इलाज के लिए करीब 45 मिनट इंतजार करना पड़ा। आधा दर्जन से अधिक घायल फर्श पर ही पड़े रहे। काफी देर बाद घायलों का इलाज फर्श पर ही शुरू हुआ। मौके पर मौजूद डॉक्टर्स और स्टाफ मैन पॉवर की कमी का बहाना बनाते रहे।
इन्हें आई चोट
कार्तिक कुंभकार (45), बुधनी कुंभकार (54), अमित कुमार (16), समित कुमार (14), धनंजय कुमार (37), संगीता देवी (28), शुरुबाला कुमारी (18), पिंकी कुमारी (10) शामिल हैं।