जमशेदपुर: शहर में चोरों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। जहां चोर रात के अंधेरे में ही नहीं, बल्कि दिन के उजाले में एक के बाद एक कई घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार की दोपहर 1 से 2 बजे के बीच 40 मिनट के अंदर ही कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया रोड नंबर 7 क्वार्टर नंबर 187 निवासी टाटा स्टील कर्मी मो. असदुल्लाह के बंद घर में चोरों ने गली के रास्ते घर में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोर गली के रास्ते दीवार फांदकर घर के अंदर घुसे। जिसके बाद लॉक ग्रिल के रड को टेढ़ा कर कमरे के अंदर घुसे। इस दौरान चोरों को चाबी लगा होने के कारण अलमारी तोड़ने की जरूरत भी नहीं पड़ी। सिर्फ अलमारी खोलकर लॉकर तोड़ा और उसमें रखे नगद समेत लाखों रुपए के हीरे, सोने और चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर गली के रास्ते ही फरार हो गए। घटना के वक्त टाटा स्टील कर्मी मो. असदुल्लाह पत्नी के साथ कार पर सवार होकर बच्ची को लाने के लिए बिस्टुपुर स्थित डीएवी स्कूल गए हुए थे। जहां से बच्ची को लेकर जब वे घर पहुंचे और सामने के ग्रिल का ताला खोलकर कमरे के अंदर घुसे तो देखा कि अलमारी खुली हुई है। साथ ही लॉकर टूटे होने के साथ-साथ सारा सामान बिखरा पड़ा है।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कदमा थाने में जाकर दी। सूचना पाकर थाने के एएसआई किस्टो माझी पुलिस बल के साथ जांच करने घर पर पहुंचे। जहां चारों तरफ अच्छी तरह से जांच करने के बाद टाटा स्टील कर्मी को थाने में घटना की लिखित शिकायत करने की बात उन्होंने कही। वहीं मामले में भुक्तभोगी टाटा स्टील कर्मी मो. असदुल्लाह ने बताया कि हल्की बारिश होने के कारण लगभग 1:10 बजे वे कार में पत्नी को साथ लेकर बच्ची को लाने के लिए डीएवी स्कूल के लिए घर से निकले। जहां से बच्ची को लेकर वे लगभग 1:50 बजे वापस घर पहुंचे। जिसके बाद ग्रील का ताला खोलकर जब वे अंदर घुसे तो कमरे का नजारा देखकर दंग रह गए। साथ ही बिखरे हुए सामानों को देखकर उन्हें एहसास हो गया कि घर में चोरी हो गई है। जबकि घटना को लेकर उन्हें ताज्जुब हुआ कि बीएच एरिया रोड नंबर 7 मेन रोड है और जिस रास्ते में हमेशा लोगों की आवाजाही लगी रहती है। वहां दिनदहाड़े चोरी का होना समझ से परे है। उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे नगद 30 हजार रुपयों समेत डायमंड के दो रिंग, डायमंड नाक फुल्ली, सोने के तीन हार, एक पैर बाला, तीन चूड़ी, 15 से 20 कान का, 14 अंगूठी, सोने का ब्रेसलेट, नाक फुल्ली, एक नथ, सोने का मांग टीका, चांदी से बनी हाथ की मेहंदी, छल्ला, दो चांदी के हार, कान का, 8 जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का झुमका, चाभी रिंग और 20 बच्चों के हाथ का कड़ा की चोरी कर ली। उन्होंने चोरी हुए गहनों की कीमत 14 से 15 लाख रुपए बताई है।
उन्होंने कहा कि चोरों ने एक झटके में जिंदगी भर की जमा पूंजी पर हाथ साफ कर दिया है। उनके द्वारा घटना की लिखित शिकायत थाने में की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी कदमा थाना अंतर्गत तानसा रोड निवासी टाटा स्टील कर्मी के घर चोरों ने 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के समय उनकी पत्नी बच्चे को ट्यूशन से लाने के लिए सोनारी गई हुई थी। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। जिसका आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है।