धनबाद. अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों का झारखंड आने का सिलसिला जारी है। कोई ट्रेन द्वारा सरकारी व्यवस्था के माध्यम से तो कोई पैदल ही झारखंड के विभिन्न जिलों की ओर रवाना हो रहे हैं। धनबाद के पुटकी स्थित केरकेंद से बुधवार को मजदूरों को लेकर एक ट्रक गुजरी। मजदूरों ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र से ट्रक को बुक किया और उसमें 35 लोग सवार होकर दुमका के लिए रवाना हुए।
ये भी पढ़े झारखण्ड सरकार 1 लाख से ज्यादा महिला किसानों को देगी 5 से 8 हजार रुपये, बस होगी यह शर्त
वहीं, बेंगलुरु से 1470 श्रमिकों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन बोकारो पहुंची। इसके बाद एक और ट्रेन श्रमिकों को लेकर कोयम्बटूर से बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पहुंची। जैसे ही स्पेशल ट्रेन बोकारो स्टेशन पर रुकी, सभी प्रवासी मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उनका मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया उन्हें फूड पैकेट दिए गए। इसके बाद उनके जिले की बसों में उन्हें बैठा कर उनके गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया गया। जिला प्रशासन द्वारा वापस लौटे मजदूरों को अपने-अपने घर भेजने के लिए 60 बसें का इंतजाम किया गया था।
ये भी पढ़े पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार के मजदूरों को इकट्ठा करने का आरोप