जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत बीएच एरिया रोड नंबर 7 में देर रात्रि हुई सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान सोनारी आदर्श नगर फेज 7 निवासी 37 वर्षीय प्रशांत पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सीआरपीएफ जवान का शव रात भर सड़क पर ही पड़ा रहा। वहीं शनिवार की सुबह लगभग 5:30 बजे मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसआई सीताराम दांगी ने घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई अभिषेक पांडे को फोन से दी। जिसके 1 घंटे बाद अभिषेक पांडे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि भाई प्रशांत पांडे औंधे मुंह जमीन पर पड़ा हुआ है। साथ ही स्कूटी भी बगल में गिरी हुई है। वहीं मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना में मृतक के चेहरे और सर पर गंभीर चोट आई थी। मामले में बड़े भाई अभिषेक पांडे ने बताया कि वे सरायकेला पुलिस ऑफिस में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनके छोटे भाई प्रशांत पांडे छत्तीसगढ़ सीआरपीएफ में पोस्टेड थे। एक माह की छुट्टी लेकर वह घर आया था और दीपावली के बाद उन्हें वापस ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। वहीं शनिवार स्कूटी संख्या जेएच 05 डी – 5327 से वे मार्केटिंग करने की बात कहकर घर से निकले थे। साथ ही रात्रि 11:30 बजे बात होने पर उन्होंने घर आने की बात कही। मगर वे घर नहीं पहुंचे। जबकि शनिवार की सुबह पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने थाने में दिए गए बयान के माध्यम से कहा कि उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी जानवर या फिर इंसान को बचाने के चक्कर में भाई दुर्घटनाग्रस्त हो गया होगा और जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Add A Comment