गढ़वा. जिले के तीनों कोरोना संक्रमित मरीज की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों में से एक मरीज के किडनी में समस्या थी जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे और तीसरे मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल, दोनों को 14 दिन के होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। स्वस्थ हो चुके मरीजों को अस्पताल से छुट्टी के वक्तसिविल सर्जन नंद किशोर रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी जसवंत नायक, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, डॉक्टर अनिल साव सहित अन्य उपस्थित थे।
बता दें कि जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव 22 अप्रैल को मिला था। इसके बाद उससे संबंधित लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इनकी रिपोर्ट 26 अप्रैल को आयी थी। जिसमें दो और पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों से पहली व दूसरी बार संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
पठान टोली और साई मोहल्ला के 116 घरों की हर दिन कराई जा रही है जांच
कोविड-19 को लेकर गढ़वा में मिले संक्रमित मरीज के बाद जिला प्रशासन द्वारा सील किए गए पठान टोली व साईं मोहल्ला के 116 घरों के लोगों को अभी कम से कम एक सप्ताह का और इंतजार करना पड़ेगा। पहला मरीज व उनके दो रिश्तेदारों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। उम्मीद है कि कंटेनमेंट जोन व बफर जोन से पठान टोली व साईं मोहल्ला को मुक्त किया जा सकेगा। यहां के 116 घरों के लोगों की टेस्टिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना की जा रही है। अभी तक कंटेनमेंट जोन से 43 लोगों का जांच के लिए सैंपल भेजा जा चुका है। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।