रांची: झारखंड में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा ने निर्देश जारी किया है कि थाने के मालखानों में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल आम जनता के लिये हों. राज्य के विभिन्न थानों में करीब 250 सिलेंडर पड़े हैं. ये सभी सिलेंडर पुलिस ने जब्त किये हैं. इनका अस्थायी रूप से इस्तेमाल होगा.
इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट की तरफ से विशेष सुनवाई में जल्द से जल्द थानों के माल खाना में जब्त सिलेंडर को तत्काल रिलीज करने का आदेश दिया गया था. माना जा रहा है कि हाई कोर्ट के इसी निर्देश के आलोक में डीजीपी ने यह कदम उठाया है.
जारी आदेश के मुताबिक, जिला प्रशासन को पीटिशन लिखवाकर और इसकी जानकारी जिलों के निचली अदालत को दिलवानी होगी.इसके बाद संबंधित जिले को सिलेंडर का जिम्मानामा दिया जाएगा. कोविड में इस्तेमाल हो जाने के बाद जिला प्रशासन को वापस सारे सिलेंडर थाना के मालखाने में जमा कराने होंगे. डीजीपी ने इस संबंध में जिलों की कार्रवाई की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी पुलिस मुख्यालय के आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर को दी है.
जमशेदपुर में पुलिस छापेमारी में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
जमशेदपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी जोरों पर है. 7 हजार का ऑक्सीजन सिलेंडर 60 हजार में बिक रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर एडीएम ने गोलमुरी और बर्मामाइंस में छापेमारी कर 15 ऑक्सीजन सिलेंडर को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई.
प्रशासन को शहर में दो जगह ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की सूचना थी. पुलिस ने दोनों जगहों पर छापेमारी कर 15 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद की है. कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. स्थानीय लोगों को कहना है जुगसलाई में जुगसलाई में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी जोरों पर है.