राष्ट्रीय राजधानी में होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजों की संख्या में छह गुना इजाफा हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 11 अप्रैल को जहां ऐसे मरीजों की संख्या जहां 447 थी, वहीं अब ये 24 अप्रैल को बढ़कर 2,812 हो गई है. 11 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच अस्पतालों में भर्ती संक्रमितों की संख्या भी 17 से बढ़कर 80 हो गई है. हालांकि दिल्ली सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
दरअसल पिछले कुछ दिन में दिल्ली में संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11 अप्रैल को 601 थी जो बढ़कर 3,975 हो गई है. हालांकि आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है और कुल उपचाराधीन मरीजों की तीन प्रतिशत से भी कम है. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मामले बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर कम रही हे.
कल आए 1 हजार से ज्यादा केस
अगर दिल्ली के कोरोना के नए मामलों की बात करें तो कल यहां कोविड- 19 के 1083 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई. वहीं पॉजिटिविटी रेट 4.48 फीसदी तक पहुंच चुका है. दिल्ली में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3975 पहुंच चुकी है. वहीं कुल 80 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.