बोकारो / गिरिडीह / रांची: राज्य के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का शुक्रवार को बोकारो के भंडारीदह स्थित दामोदर नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक जय मंगल सिंह सहित एक दर्जन से ज्यादा विधायक मंत्री एवं जनप्रतिनिधि तथा हजारों आम लोग शामिल हुए । इस दौरान सभी की आंखें नम थीं।
अंतिम संस्कार से पूर्व डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह उनके पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद उनके पैतृक गांव अलारगो एवम भंडारीदह स्थित उनके आवास पर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान बोकारो जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे जिसकी निगरानी उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा स्वयं कर रहे थे। परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सदस्य डा. महुआ मांझी ने दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अलारगो स्थित पैतृक आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की,उन्हें सांत्वना दिया। दुख के इस घड़ी से उबरने के लिए ईश्वर को परिजनों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना की।