झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( ATC) पर दबाव बनाकर रात में चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कराने के मामले में भाजपा नेताओं समेत नौ के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इनमें गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटे, सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा का नाम शामिल हैं।
एफआईआर देवघर एयरपोर्ट पर तैनात DSP सुमन अमन ने जिले के कुंडा थाना में दर्ज शिकायत पर कराई है। DSP सुमन अमन के मुताबिक, 31 अगस्त को गोड्डा के सांसद, उनके दोनों बेटे, मनोज तिवारी और अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट के ATC में जबरन घुसे और कर्मचारियों पर जबरन क्लियरेंस लेने का दबाव बनाया। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा अभी तक नहीं है।
देवघर के उपायुक्त को रूल का अध्ययन करने की सलाह
गोड्डा के सांसद और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निशिकांत दुबे ने देवघर के उपायुक्त को एविएशन रूल का अध्ययन करने की सलाह दे डाली है. उन्होंने कहा है कि आप भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. देश आपसे बेहतर काम की उम्मीद करता है. अब यह मामला जांच के दायरे में है. इसलिए कोई भी बयान जारी करने से पहले एविएशन एंड एयरपोर्ट रूल्स को ध्यान से पढ़ लें.