देवघर। आज उद्योग विभाग एवं नागर विमानन प्रभाग के समीक्षा के लिए प्रधान सचिव वंदला दादेल का स्वागत उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर एयरपोर्ट पर किया।
प्रधान सचिव वंदना दादेल द्वारा देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर नाईट लैंडिंग को लेकर किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियेां को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। आगे निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव द्वारा देवीपुर व देवघर अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति का जायजा लिया गया। इस क्रम में उन्होंने शिल्पग्राम स्थित मेगा कल्स्टर का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों से अवगत हुए। साथ हीं बुनकरों के हुनर को निखारने एवं तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा में चल रहे कार्यों का लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव वंदना दादेल ने 93 एकड़ जमीन में देवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क को लेकर चल रहे कार्यों की वास्तुस्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक पार्क परिसर में निर्माणाधीन विभिन्न भवनों व कार्यों को तय समय अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण करने निदेश दिया। साथ ही निर्माणाधीन प्लास्टिक पार्क परिसर में प्रधान सचिव वंदना दादेल व उद्योग निर्देशक ने पौधरोपण किया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, एयरपोर्ट ऑथोरिटी के निदेशकसंदीप ढींगरा एवं उद्योग विभाग, झारक्राफ्ट के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे। इस दौरान मौके पर उद्योग सह प्रबंध निदेशक जितेन्द्र सिंह एवं जीडको, हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशील्प निदेशक आकांक्षा रंजन भी मौजूद थे।