उत्पाद विभाग ने रविवार की देर रात देवीपुर थाना क्षेत्र के हथुयारी गांव में पहाड़ से अवैध शराब बनाने के कारोबार का भांडाफोड़ किया। उत्पाद विभाग की टीम ने इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब बनाने में शामिल 5 लोगों पर FIR दर्ज किया। हालांकि मौके से सभी फरार हो गए। साथ ही मौके से RS और IB ब्रांड के नकली स्टीकर समेत शराब बनाने का सामान जब्त किया है।
अवैध शराब बनाने के कारोबार में विनोद यादव उर्फ गुड्डू यादव, दिनेश यादव, जनार्धन यादव, रवि यादव और बरूण यादव शामिल है। कारोबार का मुख्य सरगना विनोद यादव है। वहीं, रवि यादव और बरूण यादव तैयार अवैध शराब को बिहार में खपाने वालों में शामिल है। इनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
मौके से उत्पाद विभाग की टीम ने 70 लीटर के दो ड्रम में रखा स्प्रीट, 150 बोतल तैयार अवैध विदेशी शराब, आधा लीटर कैरामल (कलर करने के लिए), दो बंडल IB और RS ब्रांड का नकली स्टीकर, शराब भरने के लिए 400 खाली बोतल, 1 बोरा खाली ढक्कन, 1 पीस मिक्सिंग ड्रम, 2 पीस मिक्सिंग बाल्टी, 1 पीस मिक्सिंग जरकीन बरामद की गई है।