देवघर : AIIMS केे हॉस्टल में सोमवार को डेंगू के दो संदिग्ध की पहचान होने के बाद सीएस के निर्देश पर जिला महामारी कार्यालय तथा जसीडीह से आरआरटी टीम मंगलवार को हॉस्टल पहुंची. इस दौरान टीम ने डेंगू के संदिग्ध 15 मरीजों के खून का नमूना संग्रह किया. साथ ही सभी की RTPCR जांच के लिए सैंपल लिया गया. इस संबंध में जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉ एके सिंह एवं जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने बताया कि जांच के साथ सभी की ट्रेवल हिस्ट्री लिया गया. साथ ही छात्रों को डेंगू के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताये गये. वहीं, टीम ने लारवा साइडल छिड़काव छात्रावास के जलजमाव वाले क्षेत्र में किया. मौके पर टीम के सदस्य एलटी ब्रह्मचारी अजय कुमार, एमटीएस राजीव रंजन, निगरानी कार्यकर्ता आसिफ हुसैन के साथ एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार, रामाकांत मेहरा, प्रणय कुमार मिश्र, बिरेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार व पान मुर्मू थे.
Add A Comment