धनबाद। धनबाद में शनिवार को 13 कोरोना मरीज मिले थे। इसके बाद धनबाद जिला प्रशासन ने मरीजों के घरों को महामारी के केंद्र के रूप में चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद तेज कर दी है। कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद उस इलाके को सील किया जा रहा है। सील करने के बाद कर्फ्यू लगा दिया जा रहा है।
रविवार को धनबाद शहर के मध्य स्थित हीरापुर हटिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया। इसके साथ ही नूतनडीह को भी सील किया गया। दोनों इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को घरों में रहने के लिए कह दिया गया है।
धनबाद के हीरापुर क्षेत्र में दो कोरोना पोजिटिव मरीज मिल हैं। झरनापाडा निवासी खैनी व्यवसाय करने वाले परिवार के यहां छत्तीसगढ़ से मरीज आया था। वह घर में क्वारंटाइन में था। पाजिटिव केस मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। एहतियात के तौर पर परिवार के तीन सदस्यों को कोविड टेस्ट के लिए पीएमसीएस ले जाया गया है। धनबाद के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं स्वास्थ्य कर्मचारी एंबुलेंस में लेकर मरीज को पीएमसीएच गए।
एक दिन में ही धनबाद में डबल हो गए कोरोना के मरीज
धनबाद में शनिवार को कोरोना का विस्फोट हुआ। यहां एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव केस मिले। धनबाद में पहली बार एक साथ 13 कोरोना मरीज मिले हैं। पीएमसीएच से रिपोर्ट जारी होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया। इसी के साथ जिले के कई इलाकों में कफ्र्यू लगाने की तैयारी भी प्रशासन ने शुरू कर दी है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्र को चिह्नित कर वहां कफ्र्यू लगाया जाएगा।
पीएमसीएच में शनिवार की देर रात कोरोना की जांच रिपोर्ट जारी की गई। 15 रिपोर्ट पॉजिटिव निकले। इनमें धनबाद के 13 रिपोर्ट शामिल हैं। इसी के साथ धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। सीधे कहें तो एक दिन में धनबाद में कोरोना के मरीज दोगुने हो गए। नए सभी 13 कोरोना मरीजों को विभिन्न जगहों के क्वारंटाइन केंद्रों में रखा गया था। उन्हें अब कोविड अस्पातल में भर्ती कर इलाज की तैयारी शुरू कर दी गई है। एक मरीज साहिबगंज व एक पाकुड़ जिले का है।
बड़ी चूक : 15 मई को लिया स्वॉब, 15 दिन के बाद आई रिपोर्ट
कोरोना की जांच में पीएमसीएच में काफी लेटलतीफी हो रही है। समय पर रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। यही वजह है कि शनिवार को 15 दिन बाद 13 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। इनका स्वाब संग्रह 15 मई को ही हुआ था। लेकिन पेंडिंग केस होने की वजह से जांच होने में लगातार देरी हो रही है।
मुनीडीह में बीसीसीएल कर्मी की पत्नी भी मिली कोरोना पॉजिटिव
मुनीडीह कॉलोनी में एक बीसीसीएल कर्मी की पत्नी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव मिली। फिलहाल महिला दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाजरत है। किडनी रोग से पीडि़त महिला पिछले सप्ताह ही अपने बेटे के साथ 22 मई को रांची से ट्रेन से दिल्ली इलाज के लिए गई थी। 29 मई को महिला का ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन के ठीक पहले ही महिला की जांच में कोरोना होने का पता चला। इसके पूर्व महिला 16 से 19 मई तक बारामुड़ी स्थित अशर्फी अस्पताल में इलाज करा रही थी। महिला के साथ उसका पुत्र भी साथ गया था।
धनबाद में नहीं दिल्ली में होगी महिला की कोरोना मरीज के रूप में गिनती
इधर मुनीडीह में महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार को प्रशासन अलर्ट हो गया। सुबह होते ही प्रशासन ने महिला के पति, बेटी व ससुर को स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा। महिला के पति मुनीडीह परियोजना में कार्यरत हैं। हालांकि धनबाद जिला प्रशासन महिला को धनबाद में कोरोना मरीज के रूप में गिनती नहीं करेगा। महिला की गिनती दिल्ली में कोरोना मरीज के रूप में होगी। क्योंकि उसकी इलाज दिल्ली में चल रही है। इलाज के दाैरान ही कोरोना रिपोर्ट आई। इसलिए उसकी गिनती दिल्ली में होगी।
इधर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को कॉलोनी के दोनों साइड के क्वार्टरों में रहने वाले सभी लोगों का सर्वे तथा थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य घर-घर में शुरू किया। महिला के संपर्क में आने वालों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। महिला के परिजनों की कांटेक्ट हिस्ट्री का जो ट्रेस मिला है उसके मुताबिक उनके मुनीडीह स्थित आवास पर कोलकाता की निजी कंपनी में जॉब कर रही उनकी बेटी 19 मई को कोलकाता सड़क मार्ग से मुनीडीह आई थीं। पुत्र मार्च महीने में ही घर पहुंच चुका था। पुत्र वर्तमान में मां के साथ दिल्ली में ही है।