धनबाद: धनबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार की शुरुआत शुक्रवार से हो जाएगी। प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच स्थित ब्लड सेंटर को सेंट्रल लाइसेंस एप्रूविंग अथॉरिटी, भारत सरकार और राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय से लाइसेंस मिल गया है।
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त उमा शकर सिंह ने बताया कि रिम्स रांची के बाद एसएनएमएमसीएच ब्लड सेंटर को यह अनुमति मिली है। कोरोना संक्रमित मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार करने के लिए ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन, प्लाज्मा एफेरेसिस के साथ पैक्टडरेड ब्लड सेल्स, प्लेटलेट कंसंट्रेट, फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा, प्लेटलेटाफेरेसिस व प्लाज्माफेरेसिस का लाइसेंस मिल गया है। अब प्लाज्मा थेरेपी से उपचार शुरू करने के लिए एसओपी तैयार है।