धनबाद: झारखंड के परिवहन व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री चंपई सोरेन ने शनिवार को कुमारधुबी में रेलवे व राज्य सरकार के सहयोग से 45 करोड़ की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज (पुल) का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में डीआरएम परमानंद सिंह ने बताया कि 826 मीटर लंबी ओवरब्रिज पर 45 करोड़ रुपए की लागत आई है, जिसमें 50-50 प्रतिशत की हिस्सेदारी झारखंड सरकार व रेल विभाग की है. वहीं, मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस ओवरब्रिज के उद्घाटन से लगातार जाम की समस्या झेल रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी. राज्य सरकार व भारत सरकार की बराबर की हिस्सेदारी से पूल का निर्माण किया गया है.
वहीं सांसद पीएन सिंह ने कहा कि अंडरब्रिज में लगने वाले जाम की स्थिति से होने वाले कष्ट को यहां के लोगों ने झेला है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. आज इसका निदान केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से हुआ है, जिसके लिए राज्य सरकार व रेल विभाग धन्यवाद के पात्र हैं. जबकि विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि यहां के लोगों का सपना आज साकार हो रहा है. अब कुमारधुबी में लोगों को सड़क जाम से निजात मिलेगा. उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज को लेकर पिछले कुछ दिनों से खूब राजनीति चल रही है, जिसे जनता देख रही है.