धनबाद: सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए धनबाद परिवहन विभाग 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सोमवार से इसकी शुरुआत की गई। नुक्कड़ नाटक के आयोजन से लोगों को परिवहन के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। वहीं, रणधीर वर्मा चौक के पास बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोगों को गुलाब का फूल दिया गया।
सड़क दुर्घटना कम करने काे लेकर परिवहन विभाग पहली बार धनबाद में ट्रैफिक फ्री आवर का आयाेजन करेगा। 24 जनवरी काे स्टीलगेट से बैंक माेड़ तक गाड़ियां नहीं चलेंगी। दिन के 10 बजे से दिन के 2 बजे तक लाेग स्टील गेट से बैंक मोड़ के बीच वाहन नहीं चला सकेंगे। पैदल अथवा साइकिल से ही इन रास्ताें पर चल सकेंगे।
डीटीओ ओम प्रकाश ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर माह भर अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसकी शुरुआत 18 जनवरी काे गाेल्फ ग्राउंड में आयाेजित कार्यक्रम से हाेगी। कार्यक्रम का समापन 17 फरवरी को होगा।